मुजफ्फरनगर: मेधावी छात्रा को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। हिंदू महासंघ के संरक्षक  हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज समाजसेवी टीम ने महिला दिवस पर एक मेधावी छात्रा गुंजन राणा को पगडी व पटका पहनाकर गर्मजोशी से सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि महिला दिवस पर समाजसेवी टीम ने मिलकर मेधावी छात्रा गुंजन राणा को सम्मानित किया है और पढाई में भी आर्थिक सहायता की जाएगी। समाजसेवी टीम द्वारा पहले भी इस तरह के कार्य किए गए हैं और आगे भी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढाई में सहयोग जारी रहेगा। मेधावी छात्रा गुंजन राणा ने मनीष चौधरी सहित पूरी समाजसेवी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की हौंसला अफजाई से उसे आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, पंडित शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, अशोक गुप्ता, विक्की चावला, नवीन कश्यप, विशाल वर्मा, तेजपाल राणा, चेतन जोशी, मनीश चौधरी गोलू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here