राजस्थान: पड़ोसी की धमकियों से परेशान युवक ने की आत्महत्या

राजस्थान (Rajasthan) के सीमावर्ती इलाके बाड़मेर (Barmer) से एक हैरान कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक चौहटन थाना क्षेत्र में पड़ोसी की धमकियों से परेशान होने के बाद एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या (man suicide in barmer) कर ली. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक व्यक्ति अपने पड़ोसी की तरफ से उसकी पत्नी के रेप और अपहरण की धमकियां (Rape threats) मिलने के बाद काफी दिनों से परेशान था. अब मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस में (barmer police) शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर पड़ोसी से पूछताछ कर रही है.

6 महीने से परेशान था मृतक

इस मामले में चौहटन थानाधिकारी भुटाराम विश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई की तरफ से शिकायत दी गई है. शिकायत के मुताबिक मृतक का पड़ोसी नगाराम पिछले 6 महीने से उसे परेशान करने के साथ ही धमकी दे रहा था.

पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया गया है कि आरोपी नगाराम मृतक की पत्नी को दिन भर फोन करता था और रेप करने की धमकी भी देता था. बता दें कि मृतक की शादी 7 साल पहले गोहड़ का तला की रहने वाली युवती से हुई थी जिसके बाद उसके दो बेटियां है. वहीं मृतक खेती व मजदूरी करके घर चलाता था.

पत्नी का अपहरण कर रेप करने की धमकी

मृतक के भाई ने पुलिस में दी गई शिकायत में आगे बताया है कि पड़ोसी नगाराम को गांव के लोगों ने काफी बार समझाया लेकिन उसके किसी की नहीं सुनी. शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपी नगाराम ने हाल में मृतक की पत्नी को कहा था कि तेरी पत्नी को मेरे पास भेज दे अगर ऐसा नहीं करने पर पत्नी का अपहरण करके रेप करने की धमकी भी दी.

पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह सामने आया है कि पड़ोसी की धमकियों से परेशान होकर युवक ने रविवार को घर से थोड़ी दूर पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here