सपा ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

उत्तर प्रदेश में सोमवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। आरोप है कि सहारनपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र-01 की बेहट की बूथ संख्या 170 पर साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट में कमल की पर्ची निकल रही है। 

इसके अलावा यह भी आरोप लगाया कि बूथ संख्या 377 पर वोट डालने जाने वाली जिन महिलाओं को कम दिखता है या बिल्कुल नहीं दिखता, मतदान अधिकारी उनका वोट खुद डाल रहे हैं। वहीं, बूथ संख्या-403 पर मुस्लिम वोटरों को वापस भेजा जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि आपके वोट डल चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की है।

भाजपा कार्यकर्ता करा रहे फर्जी वोटिंग
सपा ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर भाजपा के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।

बूथ कैप्चर करने की कोशिश
उधर, सपा ने यह भी आरोप लगाया कि रामपुर विधानसभा-37 के बूथ संख्या-289, 311 को कैप्चर करने की कोशिश की जा रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप करते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की कृपा करें। साथ ही मुरादाबाद ग्रामीण विधानसभा 27, बूथ संख्या- 417 पर भी साइकिल निशान पर वोट देने के बाद पर्ची कमल की निकल रही है। सपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेकर निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव सुनिश्चित करें।

चुनाव आयोग से निश्पक्ष मतदान कराने की अपील
सपा का आरोप है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा बेहट-1, बूथ नंबर- 127 पर भाजपा के कार्यकर्ता फ़र्ज़ी वोटिंग करा रहे हैं। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा 136 सीट के बूथ संख्या 130 पर प्रशासन के अधिकारी यादव समाज के लोगों का वोट नहीं पड़ने दे रहे है। मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here