मुजफ्फरनगर, खतौली। कस्बे से मीरापुर जाने वाला मार्ग कई गांवों को जोड़ने का काम करता है। इस मार्ग से मीरापुर के साथ-साथ घटायन भी जाया जाता है। घटायन से बहसूमा होते हुए फलावदा, मवाना, हस्तिनापुर जाने का छोटा मार्ग है, लेकिन वर्तमान समय में यह मार्ग खस्ता हाल हालत में है।
सड़क कई जगह से टूटी होने के कारण रोड़ी भी बाहर आ गई है। तेज रफ्तार से आने जाने वाले वाहन चालक जब टूटी सड़क देखकर वाहन को रोकने का प्रयास करते है तब रोड़ी के कारण वाहन फिसल जाता है। सड़क में बने गड्ढे के कारण वाहनों में भी नुकसान हो जाता है।
डॉ. अथर का कहना है कि मीरापुर जाने के लिए इस मार्ग का प्रयोग किया जाता है, यह मार्ग खराब हो गया, सड़क टूटी होने के कारण इन गहरे गड्ढों में वाहन गिर जाते है, जिस कारण चोट लगने के साथ ही वाहनों में भी नुकसान होता है।
राजवीर सिंह का कहना है कि मार्ग से दर्जनों से अधिक गांवों के किसान अपने वाहनों में गन्ना लेकर मिल के लिए आते हैं। गड्ढे होने के कारण वाहन के पलटने का डर बना रहता है। सचिन आर्य का कहना है कि खतौली मीरापुर, खतौली घटायन मार्ग पर कई दर्जन गांव है। यह मार्ग तीर्थ स्थल हस्तिनापुर के लिए भी जाता है। सड़क टूटी होने के कारण यात्रियों को खतौली से जानसठ होकर निकलना पड़ता है।
प्राचार्य डॉ. संजीव शर्मा का कहना है कि इसी मार्ग आईटीआई पड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन बच्चे कस्बे में स्कूल आते जाते हैं, मार्ग टूटा होने के कारण उन्हें भी परेशानी होती है। जनहित में यह मार्ग जल्द सही किया जाना चाहिए।