गोवा में 79 फीसदी, उत्तराखंड में 62 फीसदी मतदान

नई दिल्ली, 14 फरवरी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों, उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। तीनों राज्यों- यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदाताओं ने काफी उत्साह से मतदान में भाग लिया है। गोवा में 79 फीसदी और उत्तराखंड में 62 प्रतिशत वोटिंग हुई है। उत्तर प्रदेश में भी करीब 61 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि राज्य में कुल 78.94 फीसदी मतदान हुआ है। गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम सीट पर 89.64 फीसदी हुआ। उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड, तीनों ही राज्यों में 2017 में हुए विधानसभा के चुनाव में भारीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी।

तीनों राज्यों में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है। यूपी में जरूर कुछ जगहों पर वोटरों को धमकाने और वोट डालने से रोकने के मामले की शिकायतें आईं। मतदाता सूची से नाम गायब होने की शिकायत काफी लोग करते दिखे और इसको लेकर परेशान भी दिखे। वहीं ईवीएम में खराबी से भी मतदाताओं को परेशानी हुई। गोवा, उत्तराखंड और यूपी में कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी से मतदाताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश में दो चरण का मतदान संपन्न

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को हुए पहले चरण के मतदान के बाद आज 9 जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर वोटिंग हुई है। इस चरण में मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा-रालोद गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के बीच रहने की उम्मीद है। राज्य में अभी पांच चरण का मतदान बाकी है।

गोवा और उत्तराखंड में खत्म हुआ चुनाव

गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं और उत्तराखंड में 70 सीटें हैं। दोनों राज्यों में सभी सीटों पर सोमवार को एक ही चरण में मतदान खत्म हो गया है। उत्तराखंड में उत्तराखंड और गोवा के चुनाव के नतीजे भी उत्तर प्रदेश, मणिपुर और पंजाब के साथ 10 मार्च को आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here