हिमाचल में स्कूलों के साथ सभी जिम, सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे

हिमाचल प्रदेश में 17 फरवरी से कोविड नियमों की पालना के साथ सभी शिक्षण संस्थान सामान्य शेड्यूल के तहत काम करना शुरू करेंगे। इसके अलावा सभी जिम, सिनेमा घर, मल्टीप्लेक्स और स्विमिंग पूल भी खुल सकेंगे। अब धार्मिक स्थलों पर लंगर परोसने पर पाबंदी नहीं होगी। हालांकि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसी तरह दिव्यांग व गर्भवती महिला कर्मचारी अब कार्यालय आ सकेंगे।

विवाह, अंतिम संस्कार समेत सभी सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनीति व अन्य समारोहों में अब बंद व खुले स्थलों में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोग शामिल हो सकेंगे। हालांकि कोविड नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सोमवार को कैबिनेट की बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए महामारी को नियंत्रण में मानकर ये फैसले लिए गए थे। 

17 फरवरी से प्री प्राइमरी (नर्सरी-केजी) से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल खुल सकेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोला जा सकेगा। मार्च 2020 के बाद नर्सरी-केजी और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे पहली बार पहुंचेंगे। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाली पाठशालाओं में नौवीं से 12वीं कक्षा के स्कूल पहले से ही खुले हैं। अब शीतकालीन अवकाश वाले स्कूल भी खुलेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here