पहले और दूसरे चरण में सपा का सूपड़ा साफ: शाह

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह आज सपा के गढ़ मैनपुरी में जमकर गरजे. अमित शाह ने एक बार फिर सपा को गुंडाराज और माफियाराज को लेकर घेरा. शाह ने कहा कि आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे लोग जेल में बंद हैं लेकिन अगर सपा की सरकार आई तो वो सड़क पर गुंडई करते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव को भी आड़े हाथों लिया.

अमित शाह का अखिलेश पर निशाना

गृहमंत्री अमित शाह आज मैनपुरी कि क्रिश्चियन मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने मैनपुरी सदर के प्रत्याशी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. सपा के घर में अखिलेश पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार में माफियाओं और गुंडों के हौसले इतने बुलंद हो जाते थे कि वो पुलिसवालों पर भी हावी होते थे. लेकिन बीजेपी की सरकार में गुंडे और माफियाओं पर पुलिस का खौफ देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि समाजवादियों के यहां रेड पड़ी इत्रवालों के यहां कालाबाजारी का काला धन पकड़ा गया तो अखिलेश ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. अमित शाह ने सवाल किया कि अखिलेश बताए कि इत्र वाला उनका क्या लगता है. जहां जहां काला धन होगा हमारी सरकार उसे निकालकर जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. 

आजम, अतीक को जेल में डाला

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का भी जिक्र किया और कहा कि जब हमने 370 को हटाया तो कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी पर हमने कहा कि कोई कंकड़ भी फेंक कर दिखाए खून की नदियां तो दूर की बात है. गृहमंत्री बोले कि हमारी सरकार में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जेल में बंद है अगर सपा सरकार आ गई तो क्या ये जेल में बंद रहेंगे. क्या ये सड़क पर दोबारा गुंडई करते नहीं दिखेंगे. 

शाह ने दोहराया बीजेपी का संकल्प पत्र

इसके साथ ही अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र को भी दोहराया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो मेधावी छात्राओं को स्कूटी और टैबलेट दिया जाएगा. महिलाओं को होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर दिए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here