दिल्ली: पीएम मोदी गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में टेकेंगे मत्‍था

नई दिल्ली। रविदास जयंती के अवसर पर करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मत्था टेकेंगे। ऐसा करने वाले वह पहले प्रधानमंत्री होंगे। वह बुधवार सुबह नौ बजे इस ऐतिहासिक मंदिर पहुंचेंगे। देश के प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना से गुरु रविदास के अनुयायियों के साथ ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। क्योंकि, इसके पहले यहां पर न तो कोई प्रधानमंत्री आया है और न ही राष्ट्रपति। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब बिहार के राज्यपाल थे तब वह जरूर इस मंदिर आकर मत्था टेका था, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रविदास जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली शोभा यात्रा में वर्ष 1984 में लाल किला के नजदीक हिस्सा लिया था।

मंदिर की है ऐतिहासिक मान्यता

इस मंदिर की ऐतिहासिक मान्यता है। जानकारों के मुताबिक यहां पर श्री गुरु रविदास ने 10 दिनों तक विश्राम किया था। श्री गुरु रविदास विश्रामधाम मंदिर ट्रस्ट समिति के प्रधान गोपाल कृष्ण ने बताया कि उत्तर भारत के भ्रमण पर निकले श्री गुरु रविदास जब रानी झाली बाई के निमंत्रण पर राजस्थान के चितौड़ जा रहे थे तब उन्होंने इसी जगह पर विश्राम किया था।जहां अब गुरु रविदास जी की प्रतिमा स्थापित है। इसके बाद इस स्थान पर उनका मंदिर बनाया गया। इस मंदिर को लेकर उनके अनुयायियाें के साथ ही समाज के सभी वर्ग में गहरी आस्था है।

आजादी के पहले से ही रविदास जयंती पर करोलबाग क्षेत्र में वार्षिक शोभा यात्रा शुरू हुई थी। आजादी के बाद वर्ष 1949 में शोभा यात्रा विशाल तौर पर निकाली जाने लगी। उन्होंने बताया कि यह शोभा यात्रा पहाड़गंज और कनाट प्लेस तक निकाली गई थी। इसके बाद वर्ष 1954 में शोभा यात्रा का स्वरूप बदला गया। अब यह प्रतिवर्ष लाल किले से गुरु रविदास विश्राम धाम तक निकाली जाती है।

धार्मिक व राजनीतिक लोगों ने जताई खुशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस मंदिर में आने की खबर से स्थानीय लाेगों के साथ ही सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। श्री गुरु रविदास जन्म उत्सव समिति के प्रधान ब्रह्मा प्रकाश बुलाकी ने कहा कि इस जानकारी से हम लोग उत्साहित हैं। हम उनके स्वागत को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। स्थानीय पार्षद राजेश लावड़िया ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है वह क्षेत्र में जनप्रतिनिधि हैं जहां पर श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर हैं और प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं। हम उनके स्वागत के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here