रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सादाबाद, मुरसान और सहपऊ में रालोद प्रत्याशी गुड्डू चौधरी के समर्थन में चुनावी सभाएं कीं। यहां उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दो चरणों में बाबा को बदहजमी हो गई है। उन्होंने हींग की बात कही थी, अब उन्हें ही हींग की जरूरत पड़ेगी।
जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। जयंत ने कहा कि मुख्यमंत्री कल हाथरस आए थे और यहां हींग की बात कर रहे थे। हींग की जरूरत तो अब बाबा को बदहजमी दूर करने के लिए पड़ेगी।
उन्होंने बिटिया प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने यहां आकर लाठियां भी खाईं। जयंत चौधरी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा और गंभीर आरोप लगाए।