अगले एक महीने 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हरिद्वार में नहीं लगा पाएंगे डुबकी

  • 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक एक महीने के लिए हरिद्वार की गंगा का पानी बंद कर दिया है. यानी पूरा एक महीना हरिद्वार और उससे जुड़ी नहरें पूरी तरह से सूखी रहेंगी.

हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला-2021 की तैयारियों के लिए सभी निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित घाटों के निर्माण कार्यों और यूपी के सिंचाई विभाग द्वारा नहर में आवश्यक मरम्मत कराए जाने के लिए ऊपरी गंगा नहर 15-16 अक्तूबर की मध्य रात्रि से 14-15 नवम्बर की मध्यरात्रि बन्द रहेगी।

सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के विशेष सचिव, मुश्ताक अहमद की ओर से इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि नहर की बन्दी की अवधि में सिंचाई विभाग से सम्बन्धित खण्डों द्वारा मरम्मत के सभी कार्य समय-सीमा के तहत गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यों का प्रमाण तथा गंगा संगठन के तहत नहरों, माइनरों, रजवाहों की सिल्ट सफाई का विवरण, निकाली गई सिल्ट की मात्रा आदि की नीलामी से प्राप्त धनराशि को राजकोष में जमा कराना होगा। मुख्य अभियन्ता गंगा (मेरठ) द्वारा नहर बन्दी समाप्त होने के एक पक्ष के बाद शासन को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here