Vivo 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स

Vivo का नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है. वीवो इंडिया (Vivo India) जल्द ही Vivo V23e 5G के लॉन्च डेट अनाउंस करेगा. लेकिन टिप्स्टर ने इससे पहले ही लॉन्च डेटा का खुलासा कर दिया है. उनके मुताबिक 21 फरवरी को स्मार्टफोन लॉन्च होगा. हाल ही में एक प्रकाशन ने फोन की कीमत और रंग विकल्पों के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन अब मुंबई के एक रिटेलर ने इसके लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं Vivo V23e 5G की कीमत (Vivo V23e 5G Price In India) और फीचर्स…

Vivo V23e 5G Price In India

महेश टेलीकॉम के मुताबिक, वीवो वी23ई 5जी (Vivo V23e 5G) की कीमत 25,990 रुपये होगी. यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की होगी. बता दें, इसे थाईलैंड में दिसंबर 2021 में THB 12,999 (करीब 30 हजार रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. यह स्पष्ट नहीं है कि V23e 5G को भारत में अन्य वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं. पिछली रिपोर्टों ने सुझाव दिया है कि हैंडसेट तीन रंगों जैसे ग्रेडिएंट ब्लू, मिडनाइट ब्लू और सनशाइन गोल्ड में आ सकता है.

Vivo V23e 5G specifications

Vivo V23e 5G में 6.44 इंच का AMOLED एफएचडी+ 60 हर्ट्ज डिस्प्ले है. डिवाइस के डिस्प्ले नॉच में 44-मेगापिक्सल का आई-ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा उपलब्ध है. डिवाइस के पिछले हिस्से में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है.

दिलो-दिमाग पर छाने आ रहा Vivo का धाकड़ 5G Smartphone, कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स


Vivo V23e 5G Features
Dimensity 810 चिपसेट Vivo V23e 5G के हुड के नीचे मौजूद है. डिवाइस में 8 जीबी रैम, 128 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज और फनटच ओएस 12 यूआई के साथ एंड्रॉइड 12 ओएस है. सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Vivo V23e 5G भारत में मौजूदा वीवो वी23 लाइनअप फोन के नीचे स्थित होगा. फिलहाल, वीवो वी23 5जी 29,990 रुपये में उपलब्ध है. वीवो वी23 प्रो 5जी दो वैरिएंट में उपलब्ध है जैसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 38,990 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज 43,990 रुपये में.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here