2022 Maruti Baleno को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है, कंपनी लगातार इसका नया टीजर जारी कर रही है। इस प्रीमियम हैचबैक को कुल 11 वैरिएंट के विकल्प में लाया जाना है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, जीटा, जीटा (O), अल्फा, अल्फा (O) शामिल है। इसके साथ ही सिग्मा को छोड़कर सभी में 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 5 स्पीड एएमटी का विकल्प दिया गया है।
बतातें चले कि बलेनो में ऑप्शनल वैरिएंट पहली बार जोड़े गये हैं और बाकि पहले से ही मौजूद थे। 2022 Maruti Baleno की बुकिंग शुरू की जा चुकी है और इसे 11,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। कंपनी ने इसे डीलरशिप भेजना शुरू कर दिया है तथा लॉन्च के जल्द बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकती है। कंपनी इसे कई बदलावों के साथ लाने जा रही है।

मारुति नई Baleno के इंजन में बदलाव नहीं करेगी। वर्तमान में भारत में मारुति Baleno को एक इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। पहला 1.2-लीटर इंजन है जो 83 बीएचपी का पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व एएमटी गियरबॉक्स के साथ आता है। 2022 Baleno में नये बॉडी पैनल लगाये गये हैं जो कि बेहतर स्टील से तैयार किये गये हैं।

सामने हिस्से को पूरी तरह से एक नया डिजाईन दिया गया है, इसमें मेश ग्रिल दिए गये हैं, इसके साथ ही पीछे जाने वाले डिजाईन के साथ हेडलाइट व एलईडी डीआरएल दिया गया है। साइड हिस्से की बात करें तो डिजाईन वैसा ही रखा गया है, हालांकि इसमें नये अलॉय व्हील देखें जा सकते हैं। कंपनी इसे आकर्षक बनाने के साथ ढेर सारे कई आकर्षक फीचर्स व उपकरण के साथ लाने वाली है।

इसके केबिन में नया डैशबोर्ड दिया जाना है। इसके डैशबोर्ड में एक फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के साथ एक नया स्टीयरिंग व्हील और एक क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। इसके साथ ही 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है, हाल ही में जारी किये गये एक टीजर में इसका जिक्र किया गया है।
बलेनो फेसलिफ्ट में 9-इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस सिस्टम को टोयोटा के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग भी दिया जाना है, इसके अलावा एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि भी दिए जा सकते हैं।

इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, इम्मोबिलाइजर, रियर पार्किंग सेंसर व कैमरा, हाई स्पीड वार्निंग दिया जाएगा। बीते दिसंबर तक मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो की लॉन्च के बाद से 10 लाख यूनिट से ज्यादा की बिक्री की है। नेक्सा शोरूम से बेचे जाने वाली मारुति की इस प्रीमियम कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था।

2022 Maruti Baleno का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और कंपनी लगातार इसका टीजर जारी कर रही है। नए अपडेट के बाद इसकी कीमत में कितनी वृद्धि की जाती है, यह देखना होगा।