छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच महिलाओं की मौत हो गई तो वहीं छह लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब एक एसयूवी कार डिवाइडर से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग दुर्ग जिले के रहने वाले थे। ये सभी माघी मेले के लिए गरियाबंद जिले की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो पाई है।