मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली इलाके के बड़ौदा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक नेतराम लखीमपुर निवासी ठेकेदार का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है। ठेकेदार का शव पेड़ से लटका मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पंहुची पुलिस ने ठेकेदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय नेतराम बागों को ठेके पर लेता था। जिसका आज गांव में पेड़ से लटका मिला, ठेकेदार की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।