करौली: जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में करीब एक माह से गड़बड़ाई सोनोग्राफी जांच की व्यवस्था अब जल्द ही सुचारू हो सकेगी, जिससे रोगियों को राहत मिलेगी। अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था हो गई, जिसके शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है।

चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरणमल वर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था हो गई है। शीघ्र ही मशीन के इंस्टॉलेशन का कार्य कराने के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, जिसके बाद अस्पताल में सोनोग्राफी की जांच शुरू कर दी जाएगी।
इधर चिकित्सालय सूत्रों के अनुसार फिलहाल चिकित्सालय में सोनोग्राफी मशीन की यह व्यवस्था जिले के एक अस्पताल से की गई है, वहां पर वर्तमान में यह मशीन काम नहीं आ रही है। ऐसे में इस मशीन के जरिए जिला चिकित्सालय में व्यवस्था कर रोगियों को राहत देने की कवायद की गई है।
गौरतलब है कि सामान्य चिकित्सालय में करीब 12 वर्ष पुरानी सोनोग्राफी मशीन के हांफने से करीब एक माह से सोनोग्राफी जांच गड़बड़ाई हुई है। पिछले दिनों इंजीनियरों द्वारा मशीन को कंडम भी घोषित किया जा चुका है। ऐसे में सोनोग्राफी के लिए रोगियों को भटकना पड़ रहा है। वहीं ऐसी स्थिति में रोगियों को निजी सोनोग्राफी सेन्टरों पर जाना भी मजबूरी हो गई। लेकिन मशीन के महंगी होने और मेडिकल रिलीफ सोसायटी में फण्ड की कमी के चलते अस्पताल प्रशासन के समक्ष नई मशीन खरीद पाना मुश्किलभरा हो रहा है।
इस समस्या को लेकर पिछले दिनों राजस्थान पत्रिका में अब हांफने लगी अस्पताल की सोनोग्राफी मशीन शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर रोगियों के दर्द को उजागर किया गया। इसके बाद चिकित्सालय प्रशासन ने वैकल्पिक प्रबंध करते हुए जिले के ही एक अस्पताल से नई रखी सोनोग्राफी मशीन की व्यवस्था जिला चिकित्सालय में की है। मशीन के शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है, जिससे रोगियों को राहत मिलेगी।