गुमला में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। सदर थाना क्षेत्र के कोयनारा बड़का टोली गांव में गुरुवार को देर रात करीब 8 बजे जादू-टोना व डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए छह लोगों ने 50 वर्षीय किसान मंगरु खड़िया उर्फ मंगरु पहान की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। वृद्ध के साथ मारपीट की गई। फिर पत्थर से कूच दिया गया। इतने से भी मन नहीं भरा तो हमलावारों ने किसान के शरीर को टांगी से काट दिया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद रही पत्नी शानियरो देवी, बेटी सुकर मुनि कुमारी व बहु कन्द्री देवी ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस दावा कर रही है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है।
बताया जाता है कि घटना की सूचना मंगरु के बेटे सुखराम खड़िया ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब व थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी। पुलिस की टीम देररात घटनास्थल पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल छह में से चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इन लोगों को थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।

घटना के बारे में बेटे सुखराम खड़िया ने बताया कि उनके पिता मंगरु खड़िया घर पर पत्नी, बेटी और बहू के साथ रहते थे। गुरुवार की शाम वह अपने पशुओं को घर के अंदर बांध रहे थे। इसी दौरान शोर मचाने को लेकर गांव की जसमती देवी व सहदेव गोप की पत्नी ने परिवार के साथ विवाद शुरू कर दिया। थोड़ी देर में इनके समर्थन में राजू रजक, सूरज गोप, सहदेव गोप, जेठू खड़िया, बुधु खड़िया, लीलावती देवी अपने हाथों में लाठी डंडा व टांगी लेकर आ गए।
इन लोगों ने परिवार के लोगों पर जादू-टोना व डायन-बिसाही का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया गया। पिता को पहले लाठी-डंडों से पीटा। पत्थर से कूचा। इसके बार शरीर पर टांगी से हमला कर दिया। आरोपियों ने परिवार के दूसरे सदस्यों को भी जान से मारने की कोशिश की। परिवार के दूसरे सदस्यों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। परिवार के लोगों ने बेटे को घटना की सूचना दी। पीड़ित परिवार का दावा है किमंगरु खड़िया पर 3 वर्ष पहले भी जानलेवा हमला किया गया था। पड़ोसी आरोप लगा रहे थे कि उनकी वजह से ही गांव के लोग बीमार पड़ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में जसमती देवी, सूरज गोप, सहदेव गोप व बुधु खड़िया को हिरासत में लिया है।
पुलिस का दावा, जमीन विवाद में दिया गया घटना को अंजाम
इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आई है। दूसरे सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रहर है। घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा। पुलिस मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।