पटना:लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट किडनी पहले से ज्यादा खराब

चारा घोटाले में सजायाफ्ता RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है। इलाज करने वाले डॉ. विद्यापति ने बताया, ‘उनकी किडनी की स्थिति पहले से बिगड़ी है। EGFR जांच में रिपोर्ट 20% के करीब है, पर इलेक्ट्रोलाइट की स्थिति ठीक है। फिलहाल डायलिसिस की जरूरत नहीं है।’

बता दें, 15 फरवरी को CBI की विशेष कोर्ट की ओर से डोरंडा ट्रेजरी घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू को RIMS में भर्ती कराया गया है। जहां उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी। इसके बाद उनकी जांच के लिए बुधवार को कई सैंपल लिए गए थे। अब उनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गई। वहीं, लालू प्रसाद की देखरेख के लिए सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम लगाई गई है।

डॉ. विद्यापति ने बताया, ‘फिलहाल लालू प्रसाद की शुगर और बीपी बढ़ी हुई थी। बीपी की दवाइयों के डोज बढ़ाए गए हैं। शेष दवाइयां एम्स के डॉक्टरों के निर्देश के अनुसार ही चलाई जा रही हैं। डॉक्टर की टीम की तरफ से लालू यादव को प्रोटीन युक्त भोजन लेने से परहेज करने को कहा गया है। साथ ही आधा लीटर पानी ही एक दिन में पीने की सलाह दी गई है। वह कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

इन बीमारियों से हैं पीड़ित

लालू कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है। उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं। इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है। उनके कई अंग 50 फीसदी ही कार्य करते पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here