पंजाब:सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया

पंजाब CM चन्नी और सिंगर मूसेवाला पर केस:मानसा में 6 बजे के बाद भी किया चुनाव प्रचार, रिटर्निंग अफसर ने की शिकायत

सीएम चन्नी और सिद्धू मूसेवाला ने रोड शो भी निकाला

पंजाब के CM चरणजीत चन्नी और सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। दोनों ने शुक्रवार को 6 बजे के बाद मानसा में चुनाव प्रचार किया। जबकि चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया था। रिटर्निंग अफसर ने इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने यह केस दर्ज किया है। मानसा के SDM हरजिंदर सिंह जस्सल ने केस दर्ज होने की पुष्टि की।

मूसेवाला ने फेसबुक पर बताई वजह

सिंगर सिद्धू मूसेवाला मानसा से कांग्रेस कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। मूसेवाला ने देर में प्रचार की वजह फेसबुक पर बताई। उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी तय समय के हिसाब से प्रचार के लिए पहुंच सके।

मूसेवाला ने कहा कि वह सीएम के रोड शो में गए थे। वहां तकनीकी खराबी की वजह से हेलिकॉप्टर मानसा में नहीं उतर सका। जिस वजह से सड़क के रास्ते उन्हें वापस आना पड़ा। मूसेवाला ने लिखा कि वह 6 बजे से थोड़े समय पहले ही मानसा पहुंचे। चुनाव प्रचार बंद होने से पहले सीएम ने उनके लिए गलियों में घूमकर वोट मांगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here