CJI ने न्यायमूर्ति एनवी रमना ने राष्ट्रपति को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीश अपने परिवार के सदस्यों के साथ शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां सभी ने मुगल गार्डन का दौरा भी किया।मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमना और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को परिवार के साथ  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन आने का निमंत्रण दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रथम महिला के निमंत्रण पर सभी आज वहां पहुंचे।

राष्ट्रपति भवन

12 फरवरी से आम जनता के लिए खोला गया है मुगल गार्डन

CJI ने न्यायमूर्ति एनवी रमना ने यहां राष्ट्रपति को वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। गौरतलब है कि 12 फरवरी 2022 से राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। प्रसार भारती ने इस बारे में ट्वीच कर जानकारी दी थी। ट्वीट में प्रसार भारती ने लिखा था कि सोमवार को छोड़कर मुगल गार्डन रोज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। यह 16 मार्च तक खुला रहेगा।

सीजेआई एनवी रमना और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

रोज गार्डन में हैं गुलाब की 135 वैरायटी

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुगल गार्डन को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया था।राष्ट्रपति भवन में 15 एकड़ में फैले इस मुगल गार्डन को ताजमहल के पास के बगीचों, जम्मू-कश्मीर के मुगल गार्डन की तर्ज पर बनवाया गया था। यहां स्थित रोज गार्डन में गुलाब की 135 वैराइटी हैं। जो दर्शकों का मन मोह लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here