बुढ़ाना मार्ग पर बस दुर्घटना से परिवहन विभाग की पोल खुली

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली के बुढ़ाना मार्ग पर हुए तेज रफ्तार में दो स्कूली बसों के बीच हादसे में उपचार के दौरान मेरठ में दो बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुरेखा सिंह की तहरीर पर  शहर कोतवाली में रविंद्र नाथ वर्ल्ड स्कूल बस चालक दीपक पुत्र जगपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 427 व 304 – A में मुकदमा दर्ज कर लिया।

आपको बता दें कि हादसे में जीडी गोयनका  स्कूल के दो मासूम बच्चे भाई-बहन निवासी दधेडू खुर्द की मेरठ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद प्रधानाचार्य ने दूसरे स्कूली बस पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस हादसे में स्कूल प्रशासन सहित आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही उस समय देखी गई जब हादसे का शिकार हुई रविंद्र नाथ वर्ल्ड स्कूल की HR 55 J 1803 बस 2019 में कागजों में खत्म हो चुकी थी, जिसके बाद भी स्कूल प्रशासन ने आरटीओ विभाग से सांठगांठ कर हरियाणा में 2019 में खत्म हो चुकी बस को  मुजफ्फरनगर में लाकर चला दिया। स्कूल प्रशासन और आरटीओ विभाग की बड़ी लापरवाही से 2 स्कूली  बच्चों की जान चली गई। इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का कहना है कि पुलिस अभी मुकदमा दर्ज कर सभी तथ्यों पर जांच कर रही है और जांच के बाद कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here