पंजाब चुनाव लाइव: पंजाब में पांच बजे तक 63.44 फीसदी मतदान

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

पंजाब में शाम पांच बजे तक 63.44 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान मानसा में हुआ। यहां पर 73.45 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं सबसे कम मोहाली में 53.10 फीसदी मतदान हुआ है।

पढ़ें- पंजाब में वोटिंग के बीच बोले अकाली दल नेता मजीठिया- जरूरत पड़ी तो BJP से करेंगे गठबंधन!पंजाब में रविवार को वोटिंग के दिन अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) ने कहा कि चुनाव के बाद जरूरत पड़ी तो बीजेपी से गठबंधन कर सकते हैं। सिर्फ मजीठिया ही नहीं गुरदासपुर से लड़ रहे अकाली नेता गुरबचन सिंह ने भी कहा है कि अगर संख्याबल कम होता है तो बीजेपी से अलायंस ही विकल्प होगा।

बठिंडा में वोटर स्लिप की आड़ में कांग्रेसी पार्टी का प्रचार करने का आरोप 

बठिंडा शहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व मौजूदा वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के समर्थकों की तरफ पोलिंग बूथ के 200 मीटर दूर उम्मीदवारों की तरफ से अपने पार्टी के लगाएं गए पोलिंग टेंट पर वोटरों को दी जाने वाली वोटर स्लिप पर बादल का प्रचार किया जा रहा था। शिकायत पर एक्शन लेते हुए फ्लाइंग स्कवाड टीम के इंचार्ज अमनदीप सिंह सेखो मौके पर पहुंचे और कांग्रेस पार्टी की वोटर स्पिल वाली मशीन को अपने कब्जे में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी।

फिल्म अभिनेत्री माही गिल और भाजपा प्रत्याशी के बेटे पर मामला दर्ज

फिरोजपुर थाना कैंट पुलिस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री माही गिल और फिरोजपुर शहरी हलके के भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के बेटे अनुमीत सिंह सोढ़ी उर्फ हीरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फिरोजपुर छावनी के आजाद चौक पर ग्यारह फरवरी को भाजपा प्रत्याशी राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी के हक में रैली की गई थी। रैली को स्टेज पर प्रत्याशी का बेटा अनुमीत सिंह सोढ़ी और अभिनेत्री माही गिल संबोधित कर रही थी। दोनों के साथ बीस अन्य लोग थे। जांच पर पता चला कि इन्होंने आजाद चौक पर रैली करने के लिए जिला चुनाव आयोग से आज्ञा नहीं ली थी।

गुरदासपुर में पुजारी की हत्या, लोगों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

गुरदासपुर के विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के अधीन आते गांव भोजपुर में रविदास मंदिर के पुजारी थूड़ा राम की रविवार सुबह करीब छह बजे अज्ञात व्यक्ति ने सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात से नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलते ही जिला पुलिस गुरदासपुर के एसएसपी डॉ. नानक सिंह और डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक घटनास्थल पर पहुंचे। 

मान पर भड़की मीनाक्षी लेखी  

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भगवंत मान सबसे बड़े झूठे हैं, क्या उन्हें पता है कि कांग्रेस ने आप को बनाने में कितना पैसा खर्च किया। आप सोनिया गांधी की बी-टीम है और कांग्रेस के साथ मिलीभगत से काम कर रही है।

अमृतसर पूर्वी में धीमा मतदान

अमृतसर पूर्वी में मतदान काफी धीमा है। यहां दोपहर तीन बजे तक 33.10 फीसदी ही मतदान हुआ है। यहां से पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया आमने सामने हैं।

हरपाल कौर ने की बेटे भगवंत की तारीफ

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान की मां हरपाल कौर ने कहा कि भगवान की कृपा से सभी उसे प्यार करते हैं। हमारे लिए वह पहले ही सीएम बन चुके हैं। लोग उन्हें प्यार करते हैं। वहीं भगवंत मान ने कहा कि एक मां ने ये कहा है तो और क्या चाहिए…युवा, छात्र सभी बदलाव चाहते हैं। 

जालंधर में भिड़े अकाली और कांग्रेसी, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

जालंधर के सेंट्रल हलके के अधीन आते रैनक बाजार में हंगामा हो गया। रैनक बाजार के एक बूथ पर कांग्रेस और अकाली वर्कर आमने-सामने हो गए, जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान अकाली दल के वर्करों ने कांग्रेसियों पर फर्जी मतदान करवाने व अकाली दल के वोटरों को धमकाने का आरोप लगा दिया। अकाली वर्करों का आरोप था कि कांग्रेसी उम्मीदवार का चहेता एमसी लोगों को धमका कर कांग्रेस के हक में वोट करने को कह रहा है। मामला बिगड़ता देख रैनक बाजार में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जब पुलिस के समझाने पर भी स्थिति ठीक न हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। 

तीन बजे तक 49.81 मतदान 

पंजाब में तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें भी सबसे ज्यादा मलेरकोटला में 57.07 फीसदी पोलिंग हुई है।

अबोहर में कांग्रेसियों ने तोड़ी अकाली उम्मीदवार के भतीजे की कार 

अबोहर की ईदगाह बस्ती में कांग्रेसी शनिवार रात कांग्रेसी और अकाली कार्यकर्ताओं में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कांग्रेसियों ने अकाली उम्मीदवार के भतीजे की कार क्षतिग्रस्त कर दी। घटना में घायल लोगों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं थाना नं. 1 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सभी को मुफ्त शिक्षा देंगे-चन्नी

सीएम चन्नी ने दावा किया कि पुराने बिजली और पानी के बिल माफ कर लोगों का पैसा वापस किया गया है जबकि लोगों को राहत देने के लिए पानी और बिजली दोनों के रेट कम किए गए हैं। हम राज्य में सभी को मुफ्त शिक्षा देंगे और अन्य पिछड़े समुदायों (ओबीसी) और कमजोर वर्गों को स्कालरशिप भी देंगे और सत्ता में आने के बाद हम जल्द ही इस पर एक नीति तैयार करेंगे। पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2/3 बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। 

कांग्रेस को भारी बहुमत से सत्ता में लाएगी पंजाब की जनता : चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को कहा कि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से सत्ता में वापस लाने का फैसला किया है। खरड़ में वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जाने से पहले उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट है, लोग कांग्रेस को वापस चाहते हैं, और हम दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं।

कांग्रेस पर बरसे कैप्टन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस बात से चिंतित हैं कि मैं पंजाब में क्या हासिल कर पा रहा हूं जो उनके खिलाफ जा रहा है। मैं भविष्यवाणी कर सकता हूं कि कांग्रेस को 20-30 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने सीएम चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि चरणजीत चन्नी क्या है? क्या वह जादूगर है जो 3 महीने में पंजाब में चमत्कार कर सकता है? चुनाव से पहले उन्हें हीरो बनाने की कोशिश करने का सारा श्रेय दिया जा रहा है। मुझे लगता है कि चन्नी और नवजोत सिद्धू बेकार हैं। 

सीएम चन्नी ने खरड़ में डाला वोट

सीएम चरणजीत चन्नी ने खरड़ में मतदान किया।

नवतेज चीमा पर मारपीट का केस दर्ज

सुल्तानपुर लोधी से कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज चीमा और उनके बेटे सहित आठ पर मारपीट का केस दर्ज किया गया है। नगर कांउसिल के उपप्रधान और उनके सगे भतीजे की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। शनिवार की देर रात पुलिस ने उन्हें नामजद किया। 

कैप्टन को विश्वास-मिलेगी जीत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि दोपहर एक बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, यह एक अच्छा संकेत है। पटियाला और आसपास की सीटों पर हमें बहुत अच्छी जीत देखने को मिलेगी। बीजेपी-पीएलसी और ढींडसा की पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो हमें और क्या चाहिए।

बठिंडा में कांग्रेसियों ने की हवाई फायरिंग

बठिंडा के नरुआना रोड पर अकाली और कांग्रेसी वर्करों के बीच झगड़ा हो गया। अकाली दल के पूर्व पार्षद हरजिंदर टोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्कर बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर वोटरों को पैसा बांट रहे थे। जब उनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी और उनकी एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी चरणजीत सिंह ने अकाली वर्करों से बातचीत की। वहीं घटना के बाद कांग्रेसी मौके से फरार हो गए। डीएसपी ने बताया कि पुलिस शिअद के पूर्व पार्षद टोनी के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई करेगी। तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फिरोजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला

फिरोजपुर के गांव अटारी में कांग्रेसियों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया। कांग्रेसी चेयरमैन सुखविंदर सिंह, दविंदर सिंह, डॉ. अवतार सिंह, गुरशरण सिंह समेत 150 लोगों पर परचा दर्ज किया गया है। थाना आरएफके में मामला दर्ज है।

भदौड़ के आप उम्मीदवार का आरोप-कांग्रेस ने हमला करवाया

वहीं बरनाला के हलका भदौड़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने कहा कि उनकी गाड़ी पर कांग्रेस के वर्करों ने साजिशन हमला कर दिया। पहले तो उन्हें लगा कि भाजपा नेताओं ने हमला किया है, बाद में पता चला कि अपने साथ 20-25 नौजवानों को साथ लेकर हमला करने वाला नौजवान कांग्रेसी नेता राजविंदर सिंगला का बेटा था। उगोके ने कहा कि गाड़ी सेंटर लॉक होने के कारण उनकी जान बच गई। उगोके ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेता अपनी कुर्सी जाती देखकर उन पर हमले करवा रहे हैं, लेकिन हलके के लोग उनको करारा जवाब देंगे। अब हमला करने वाला यह बोल रहा है कि आप के वर्करों ने उसके कपडे़ फाड़ दिए, वह झूठ बोल रहा है।  

फाजिल्का में सबसे अधिक मतदान

पंजाब में एक बजे तक 34.10 फीसदी मतदान हुआ है।  इसमें सबसे ज्यादा फाजिल्का में 40.49% फीसदी वोट पड़े हैं

केजरीवाल का कोई सिद्धांत नहीं : चन्नी

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी कीमत पर भी सत्ता हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों के सिद्धांत होने चाहिए। जबकि केजरीवाल को सिद्धांत से कोई लेना देना नहीं है। 

पंजाब में मतदान में आई तेजी, कैप्टन ने पटियाला और बादलों ने लंबी में डाला वोट

कैप्टन अमरिंदर ने किया मतदान

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पोलिंग बूथ नंबर 95-98 पर वोट डाला।

भगवंत मान का दावा-हमें बहुमत मिलेगा

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने दावा किया कि आज पंजाब की जनता सच के लिए वोट कर रही है। इस चुनाव में हमें बहुमत मिलेगा।

दिव्यांग वोटरों को मिल रहे हैं प्रशंसा पत्र

पंजाब में पोलिंग बूथों पर नए वोटर जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं, उन्हें पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया जा रहा है। इसके साथ ही दिव्यांग वोटरों को भी प्रशंसा पत्र देकर उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। सुपर माडल पोलिंग बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। पिंक बूथ जहां सारा स्टाफ महिलाओं का ही तैनात किया गया है, वहां पर महिला वोटरों को मेहंदी लगाने की व्यवस्था की गई है।

कैप्टन अमरिंदर ने किया मतदान

पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में पोलिंग बूथ नंबर 95-98 पर वोट डाला।

जीत को लेकर आश्वस्त हैं कैप्टन

पंजाब लोक कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पटियाला जीतने को लेकर आश्वस्त हूं। मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे। कांग्रेसी एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा।

तरनतारन में महिला कर्मचारी पर लगाया आरोप 

तरनतारन के बूथ नंबर 147 पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धर्मवीर अग्निहोत्री के समर्थकों ने एक महिला कर्मचारी पर पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए लोगों पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। महिला कर्मचारी की ड्यूटी बूथ नंबर 147 के बाहर मास्क बांटने और सैनिटाइज करने की थी। डॉ. अग्निहोत्री ने बताया कि महिला कर्मचारी की शिकायत एसडीएम को कर उसे वहां से बदलने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here