जल्द भारत आएगा राफेल लड़ाकू विमानों का दूसरा बेड़ा, IAF की टीम फ्रांस पहुंची

चीन से जारी तनाव के बीच राफेल लड़ाकू विमानों के आने से भारत की ताकत में इजाफा माना जा रहा है। राफेल लड़ाकू विमानों की दूसरी खेप जल्द भारत पहुंचने की उम्मीद है।

इसके चलते भारतीय वायुसेना के अधिकारियों का एक दल राफेल परियोजना की समीक्षा करने के लिए फ्रांस पहुंच गया है। वायुसेना के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि राफेल विमानों की दूसरी खेप अगले चार हफ्तों में भारत पहुंच सकती है। बता दें कि फ्रांस ने भारत को राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप सौंप दी। पांच राफेल विमानों 29 जुलाई को भारत पहुंच चुके हैं, जिन्हें 10 सितंबर को एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था।

इन विमानों को पश्चिम बंगाल में स्थित कलईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात किया जाएगा, जो चीन से लगती पूर्वी सीमा की रखवाली करेंगे। भारत सरकार ने वायुसेना की ताकत बढ़ाने के लिए चार साल पहले 36 राफेल विमान खरीने के लिए फ्रांस के साथ 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था।

भारतीय वायुसेना की कई टीमों ने फ्रांस का दौरा किया :

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना (IAF) की कई टीमों ने जनवरी से अब तक फ्रांस का दौरा किया। भारतीय वायुसेना की राफेल परियोजना प्रबंधन टीम का पेरिस में एक कार्यालय है, जिसका नेतृत्व एक समूह कप्तान-रैंक अधिकारी करता है। टीम को उत्पादन समयरेखा के साथ-साथ चालक दल के समन्वय प्रशिक्षण का काम सौंपा जाता है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम वायुसेना के सहायक प्रमुख (परियोजनाओं) के नेतृत्व में पायलट और तकनीशियनों के प्रशिक्षण के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में फ्रांस पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here