माउंट आबू के मावल इलाके में रविवार रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।
हेडकॉन्स्टेबल भूराराम सिंह ने बताया कि हादसे में खुणाफली भैंसा सिंह निवासी कांतिलाल (24) पुत्र समीराराम की मौत हो गई। वह मजदूरी का काम करता था। रोज की तरह रविवार सुबह वह घर से मजदूरी पर निकला था। रात करीब 9 बजे वह पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान खुणाफली में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में कांतिलाल को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।