बूंदी जिले की कापरेन थाना पुलिस ने रविवार रात को गांजा तस्करी कर रहे 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 350 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। आरोपी ने बताया कि वह सवाई माधोपुर इलाके से गांजा लाता था और कापरेन इलाके में तस्करी करने का काम करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में गांजा सप्लायर और उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस की चेकिंग लगातार जारी है। रात को पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। तभी रोटेदा गांव गढ़ के मंडोवरा रोड पर पुलिस की जीप को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके बैग में 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुकेश कुमार केवट (40) पुत्र राम किशन केवट निवासी रोटेदा, बूंदी बताया। आरोपी ने बताया कि वह सवाई माधोपुर इलाके से गांजा लाकर यहां सप्लाई करता था।