उमा भारती बोली सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है

बातचीत में उमा भारती ने कहा- सरकार मैं बनाती हूं, चलाता कोई और है। मेरे साथ यह सुखद संयोग होता रहा है। ललितपुर और सिंगरौली के बीच रेल लाइन का शिलान्यास हुआ, तब मैं भाजपा से बाहर थी। कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी। कांग्रेस वालों ने मेरा नाम नहीं लिया। उद्घाटन जब हुआ, तब भाजपा वालों ने भी मेरा नाम नहीं लिया। केन-बेतवा का जब शिलान्यास होगा, तब प्रोटोकॉल का प्रॉब्लम आ गया। इस वजह से पहले ही मैं कह रही हूं कि प्रोजेक्ट लागू हो गया, मैं इसमें ही खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। किस क्षेत्र से लड़ेंगी, इसका जवाब उन्होंने टाल दिया। उमा ने कहा- मैंने कहा था कि मैं 2019 का चुनाव नहीं लडूंगी, लेकिन यह कभी नहीं कहा कि मैं आगे कोई चुनाव नहीं लडूंगी।

NaiDunia Analysis Prime Minister Narendra Modi praised former CM Uma Bharti  of MP Its political meaning is being told

मुरैना में हाइवे जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा से मारपीट

मुरैना में मिर्ची बाबा के साथ मारपीट हुई है। मिर्ची बाबा गौ हत्या को लेकर देवरी हाईवे पर चक्काजाम करने जा रहे थे। देवरी तिराहे पर कुछ लोग आए और बाबा की पिटाई कर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में झूमाझटकी हुई। इसके बाद पुलिस बाबा को गाड़ी में डालकर ले गई।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट्स को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के स्टूडेंट्स को एक-दो दिन में भारत लाया जाएगा। प्रदेश के विद्यार्थियों को यूक्रेन से लाने के प्रयासों की खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मॉनिटरिंग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है।

उमा भारती के ट्वीट बने चर्चा के केंद्र

पुलिस के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए गृहमंत्री
गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल में उप पुलिस अधीक्षकों और उप निरीक्षकों के दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। मध्‍यप्रदेश पुलिस के 42वें बैच के उप पुलिस अधीक्षकों और 91वें बैच के उप निरीक्षकों का दीक्षांत परेड समारोह भौंरी स्थित मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी के परेड मैदान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मध्‍यप्रदेश पुलिस के 42वें बैच के 25 उप पुलिस अधीक्षक और 21 उप निरीक्षक भाग ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here