शारजाह: केएल राहुल (61*) और क्रिस गेल (53) की उम्दा पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आईपीएल 2020 के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से मात दी। शारजाह में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 5 गेंदें शेष रहते महज 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम जीत की पटरी पर लौटी। यह 8 मैचों में उसकी दूसरी जीत है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पंजाब ने एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की थी। वहीं आरसीबी की यह 8 मैचों में तीसरी हार रही।