बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन, सीएम ने जताया शोक

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता और पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का निधन हो गया है. वह 69 साल के थे. मंत्री कपिलदेव कामत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले कुछ दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कपिलदेव कामत के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत करीब एक हफ्ते से पटना एम्स में भर्ती थे और उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ता चला गया. बताया जा रहा है कि कपिलदेव कामत किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. उनका लगातार डायलिसिस किया जा रहा था. बीते दिनों उनकी कोरोना वायरस रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कपिलदेव कामत का निधन जनता दल यूनाइटेड के लिए एक बड़ा झटका है. कपिलदेव कामत को नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है और यही वजह है कि इस बार नीतीश की पार्टी ने कामत की बेटी को भी चुनावी मैदान में उतारा है. कपिलदेव कामत की बेटी मीना कामत को जदयू ने मधुबनी की बाबीबरही सीट से उम्मीदवार बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here