यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में चौथे चरण की वोटिंग (Voting) जारी है. इस दौरान समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार कई बूथों पर आ रही परेशानी को लेकर ट्वीट कर चुनाव आयोग (Election Commission) के संज्ञान में ला रही है. इस बीच लखीमपुर (Lakhimpur kheri) सदर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर सानी पोलिंग बूथ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अराजक तत्वों ने ईवीएम (EVM) में फेवीक्विक डाल दिया है.
इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के प्रत्यागी उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि किसी ने शरारत करते हमारे पहले नंबर पर जो बटन है, उसमें फेवीक्विक डाल दिया है. जिस तरह से वो बटन दब नहीं पा रहा था. हमने शिकायत की. इसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मतदान रूका रहा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि हम मांग करते हैं कि जिसने हरकत की है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. सीसीटीवी में उसकी तस्वीर जरूर होगी, अभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक पहले नंबर के बटन पर किसी ने फेविक्विक डाला है, जो नहीं दब रहा है.