बस्ती: यूपी में बाहुबली नहीं बजरंगबली दिखाई देते हैं -अमित शाह

छठें चरण में तीन मार्च को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह बस्ती में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में चार चरण के चुनाव में कांग्रेस-सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है। आज पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी बाहुबली दिखाई नहीं देता, हर जगह सिर्फ बजरंग बली ही दिखाई देते हैं, ये काम योगी सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि ये सपा-बसपा, बुआ-भतीजा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को गर्त में डालने का काम किया है। इतना बड़ा प्रदेश, 22 करोड़ की आबादी, लेकिन ये देश की 8वें, 9वें नंबर की अर्थव्यवस्था थी। वहीं पांच साल के अंदर ही योगी आदित्यनाथ ने यहां की अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाने का काम किया है।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बहराइच में चुनावी रैली की। यहां उन्होंने कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है, चार चरणों में 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव डाली है। पांचवें चरण में इस मजबूत नींव पर एक मजबूत इमारत बनाने का काम करना है। उत्तर प्रदेश में योगी जी ने ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here