मुजफ्फरनगर, मोरना। जानसठ से यात्रियों को लेकर टंढेड़ा जा रहे ई-रिक्शा में कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई तथा दोनों वाहनों के चालकों सहित तीन लोग घायल हो गये। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
टंढेड़ा निवासी अमजद ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार शाम वह अपने ई-रिक्शा में टंढेडा निवासी 70 वर्षीय डा.धर्मपाल, महिला कनीज, आदि को बैठाकर गांव जा रहा था। जब ये खुजेड़ा बस अड्डे के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इससे में अमजद घायल हो गया। डा.धर्मपाल पुत्र लटूर, कनीज तथा जिला बिजनौर, गांव सिवाल धामपुर निवासी कार चालक इकरामुदीन गंभीर रूप से घायल हो गये। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायलों को जानसठ सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डा. धर्मपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया तथा घायल अमजद, कनीज व इकरामुदीन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
धर्मपाल के परिजनों ने बताया कि डा. धर्मपाल गांव नंगला में शादी में शामिल होने के लिये गांव से बुधवार सुबह गये थे। उनकी पत्नी त्रिशला व बेटे अरविंद बिट्टू आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।