समर जोन में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल खुल चुके हैं। कक्षा नौवीं से 12वीं तक के स्कूल 14 जबकि कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल 21 फरवरी से खुले हैं। जम्मू जिले में जूनियर और सीनियर कक्षाओं में पचास फीसदी तक छात्र नियमित स्कूल पहुंच रहे हैं। कोविड एसओपी के तहत स्कूलों में नियमित रूप से ऑफलाइन पढ़ाई हो रही है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू सूरज सिंह राठौड़ ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद से हर दिन बच्चों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। वह स्वयं स्कूलों का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति और कोविड एसओपी के पालन की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जोनल शिक्षा अधिकारियों को नियमित रूप से अपने जिले में स्कूलों का निरीक्षण करने को कहा गया है। जिले में ऐसे स्कूल जहां नामांकन ज्यादा हैं, वहां शिफ्ट में बच्चों को स्कूल बुलाया जा रहा है। इसमें गांधीनगर गवर्नमेंट स्कूल, रणवीर हायर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जब स्कूलों में पूरी क्षमता से बच्चे पहुंचेंगे, उस समय कैसे कोविड एसओपी का पालन करवाया जाएगा, कक्षाएं कैसे लगेंगी, इसके लिए सभी जोनल शिक्षा अधिकारियों को योजना तैयार करने के लिए कहा है।