पढ़ने के लिए बच्चों की शरारतें तो आपने बहुत सुनी होगी, मगर ऐसी हरकत जरा हटकर है। कोरोनावायरस संक्रमण के लाकडाउन के बाद मां ने बच्चे को स्कूल के हास्टल जाने को कहा तो वह गुस्से में आकर पास के बिजली सप्लाई वाले ऊंचे टावर पर चढ़ गया। राहत की बात यह रही कि टावर से अभी बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है। फिर भी बच्चा जितनी ऊंचाई तक जा चढ़ा था, अगर वह गिर जाता तो बचना मुश्किल था। बच्चे की इस करतूत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के छवहीं गांव का बताया जा रहा है।
40 फीट ऊंचाई तक चढ़ गया था बच्चा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र करीब 40 फीट की ऊंचाई तक टावर पर चढ़ गया था। इसके बाद वह जोर-जोर से शोर मचाने लगा। कहने लगा कि उसे हास्टल में पढ़ने नहीं जाना है। उसकी आवाज सुनकर भीड़ जुट गई। लोगों ने उसे समझाते हुए नीचे उतरने को कहा, तो वह कूदने की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर स्वजन पहुंच गए। काफी मनाने के बाद बच्चे को नीचे उतरने को राजी कर सके।
- मां ने हास्टल जाने को कहा तो टावर पर चढ़ा तीसरी कक्षा का छात्र
- बच्चे की शरारत का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब हो रहा वायरल
21 फरवरी का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
वायरल वीडियो बीते 21 फरवरी का बताया जा रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक टावर पर चढ़ा यह लड़का छवहीं गांव का है। वह कक्षा तीसरी का छात्र है और उसकी उम्र महज आठ साल है। मां ने पटना के दानापुर के एक आवासीय विद्यालय में उसका नामांकन करा दिया था। स्कूल खुलने के बाद बच्चे को मां हास्टल भेजना चाहती थी। इसी से वह नाराज हो गया था।