यूपी चुनाव:शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग

पांचवे चरण का मतदान

शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान दर्ज किया गया.

प्रयागराज: सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है- वोटर

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में विधानसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. एक महिला वोटर ने बताया, प्रयागराज में लोगों ने सभी पार्टियों के काम को देख कर अपना वोट दिया है. पिछले पांच साल में हमने देखा है कि किस पार्टी ने कितना काम किया है तो हमने उसी आधार पर वोट दिया है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, 3 बजे तक 46.28 फीसदी मतदान हुआ है.

अयोध्या में बूथ कैप्चरिंग की कोशिशः SP

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा-273 बूथ नंबर 104, 105, 106 कुमारगंज में बीजेपी लीडर शंभू सिंह बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आय़ोग संज्ञान ले.

बाराबंकी में कतार में खड़े लोग

Up Election 2022 Phase 5 Voting Live Updates 10

चित्रकूट और अयोध्या वोटिंग में सबसे आगे

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों की 61 सीटें दांव पर हैं. 1 बजे तक 35 फीसदी मतदान हो चुका है. सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में 38.99 फीसदी हुई. अयोध्या में 38.79 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग प्रयागराज में हुई जहां 30.56 फीसदी वोट पड़े. जिलेवार जानें, वोटिंग प्रतिशत.

Shravasti Voting Percentage Updates: 1 बजे तक 36.56 फीसदी वोटिंग

श्रावस्ती में 1 बजे तक 36.56% वोटिंग हुई है.

प्रतापगढ़ में हो रही बूथ कैप्चरिंगः SP

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 161, 263, 190, 75, 76, 114 पर बूथ कैपचरिंग हो रही है. चुनाव आयोग संज्ञान दे.

फर्जी वोट डलवाने का आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बहराइच की मटेरा विधानसभा 284 के बूथ संख्या 219 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं

वोटिंग में कौशांबी से आगे निकला चित्रकूट

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों की 61 सीटें दांव पर हैं. सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. इससे पहले सुबह 9 बजे तक 8.02 फीसदी वोटिंग हुई थी. सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में 25.59 फीसदी हुई. अयोध्या में 24.61 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग बाराबंकी में हुई जहां 18.67 फीसदी वोट पड़े. जिलेवार जानें, वोटिंग प्रतिशत.

Chitrakoot Voting Percentage Updates: 11 बजे तक 25.59 फीसदी वोटिंग

चित्रकूट में 11 बजे तक 25.59 फीसदी वोटिंग हुई है.

Kaushambi Voting Percentage Updates: 11 बजे तक 25.03 फीसदी वोटिंग

कौशांबी में 11 बजे तक 25.03 फीसदी वोटिंग हुई है.

Raebareli Voting Percentage Updates: 11 बजे तक 20.11 फीसदी वोटिंग

रायबरेली में 11 बजे तक 20.11फीसदी वोटिंग हुई है.

Amethi Voting Percentage Updates: 11 बजे तक 21.5 फीसदी वोटिंग

अमेठी में 11 बजे तक 21.5 फीसदी वोटिंग हुई है.

बुजुर्गों की मदद कर रहे सुरक्षाकर्मी

चुनाव के पांचवें चरण के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान प्रयागराज, बाराबंकी और सुल्तानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं.

कुंडा में बूथ कैपचरिंग की कोशिश

कुंडा में फर्जी वोटिंग और बूथ कैप्चरिंग

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर, समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्ता दल के दबंगों द्वारा बूथ कैप्चरिंग की जा रही है और फर्जी वोटिंग भी कराई जा रही है.

वोटिंग में कौशांबी सबसे आगे

उत्तर प्रदेश में आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में अवध और पूर्वांचल के 12 जिलों की 61 सीटें दांव पर हैं. सुबह 9 बजे के मतदान में यहां पर 8.02 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. सबसे ज्यादा वोटिंग कौशांबी में 11.40 फीसदी हुई. अयोध्या में 9.44 फीसदी मतदान हुआ. सबसे कम वोटिंग बाराबंकी में हुई जहां 6.20 फीसदी वोट पड़े. जिलेवार जानें, वोटिंग प्रतिशत.

Barabanki Voting Percentage Updates: 9 बजे तक 6.20 फीसदी वोटिंग

बाराबंकी में 9 बजे तक 6.20 फीसदी वोटिंग हुई है.

Ayodhya Voting Percentage Updates: 9 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग

अयोध्या में 9 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग हुई है.

Kaushambi Voting Percentage Updates: 9 बजे तक 11.40 फीसदी वोटिंग

कौशांबी में 9 बजे तक 11.40 फीसदी वोटिंग हुई है.

Sultanpur Voting Percentage Updates: 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग

सुल्तानपुर में 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग हुई है.

जिम्मेदारी से वोट करेंः प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वोट करते समय जरूर याद रखें कि आपका एक वोट प्रदेश की तरक्की में, युवा के लिए रोजगार, किसानों की भलाई, महिला सशक्तिकरण व जनता के हित में नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आपका वोट राजनीति में बदलाव ला सकता है. जिम्मेदारी से वोट करें

कई जगहों पर ईवीएम खराब

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गोंडा जिले की 288 कैसरगंज विधानसभा के बूथ नंबर 69 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित. इसी तरह प्रतापगढ़ जिले की बाबागंज 245 विधानसभा के बूथ संख्या 42 पर ईवीएम खराब है. प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ सदर विधानसभा 248 के बूथ संख्या 41 पर लगभग 30 मिनट से ईवीएम मशीन बंद है. तत्काल ईवीएम बदलवा कर निष्पक्ष एवं सुगम मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग.

सांसद रीता बहुगुणा बोलीं- BJP को मिलेगी बड़ी जीत

प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें बड़ी जीत मिलेगी. सरकार हमारी ही बनेगी. हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण का मतदान आज हो रहा है। पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर आज हो रहे मतदान में 692 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और आज 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा। राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

मतदान का समय आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। पांचवें चरण में 692 उम्मीदवार की राजनीतिक तकदीर का फैसला करीब 2.24 करोड़ मतदाता कर रहे हैं। पांचवें चरण में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहा है।

12 पिंक बूथ भी बनाए, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: प्रयागराज​ जिलाधिकारी

ज़िलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने कहा कि  मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है। मैंने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा हैं। हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here