गुरुग्राम:ट्रिपल मर्डर से सनसनी; अपराधियों ने की तीन युवकों की हत्या

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सीएनजी पंप पर अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र, भूपिंदर और नरेश के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। अपराधियों ने बीती रात 3 बजे नेशनल हाइवे से सटे सेक्टर 31 के सीएनजी पंप इस वारदात को अंजाम दिया। तीन युवकों में से एक पंप पर काम करने वाला मैनेजर है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी दी, ‘हमें सुबह 3 बजे सूचना मिली थी कि सीएनजी पंप पर 1 युवक का का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और आसपास छानबीन की तो 2 और शव मिले।’ पुलिस के मुताबिक, अपराधियों ने पहले सीएनजी पंप की लाइट बंद की और फिर तीनों युवकों की हत्या कर फरार हो गए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here