एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि शहर के गांधी चौक पर स्थित खादी भंडार व दुकानों में सोमवार तड़के लगभग तीन बजे आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बाद में अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
चंबा के डलहौजी में गांधी चौक पर सोमवार तड़के आग लगने से खादी भंडार की पांच दुकानें जलकर राख हो गईं। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।

एसडीएम जगन ठाकुर ने बताया कि शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता खादी भंडार व दुकानों के मालिक थे। रविवार शाम वे खादी भंडार बंद करके गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल को सूचना दी।उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। हालांकि तबतक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।