मणिपुर:दोपहर 1 बजे तक 48.88 प्रतिशत मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 1 बजे तक हुआ 48.88 प्रतिशत मतदान

मणिपुर से सामने आई ईवीएम मशीन खराब होने की घटना

मणिपुर के सीईओ राजेश अग्रवाल ने बताया कि अब तक 33 फीसदी मतदान हो चुका है. कीथेलमनबी में मतदान बाधित होने की घटना सामने आई है. इससे मतदान प्रक्रिया में देरी हुई है. ईवीएम मशीन खराब हो गई है. हम जांच कर रहे हैं कि आज यहां मतदान जारी रखना है या फिर से मतदान करना है.

मणिपुर: दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर 12 बजे तक 30 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ.

मणिपुर: अमित शाह ने जनता से की बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर के लोगों, विशेषकर युवाओं से मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान में बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया.

मणिपुर: सुबह 10 बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान

मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि राज्य में सुबह 10 बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान हुआ है.

मणिपुर: उपमुख्यमंत्री ने किया मतदान

मणिपुर: उपमुख्यमंत्री युमनाम जयकुमार सिंह ने इंफाल के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.

मणिपुर: BJP, कांग्रेस और NPP में कड़ी टक्कर

बीजेपी और कांग्रेस के अलावा मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी भी इस बार 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

मणिपुर: पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग

मणिपुर चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन 38 सीटों पर 173 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रमुख उम्मीदवारों में- हेंगंग से सीएम एन बीरेन सिंह, सिंगजामेई से स्पीकर वाई खेमचंद सिंह, उरीपोक से डिप्टी सीएम युमनाम जॉयकुमार सिंह और नंबोल से राज्य कांग्रेस प्रमुख एन लोकेश सिंह शामिल हैं.

मणिपुर के राज्यपाल गणेशन ने किया मतदान

मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने इंफाल में मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं मणिपुर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें क्योंकि हमारे देश में लोकतंत्र प्रचलित है और लोकतंत्र की निशानी चुनाव है.’

75 प्रतिशत लोग बीजेपी को देंगे वोट- CM बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75 प्रतिशत लोग बीजेपी और मुझे वोट देंगे. BJP पहले चरण में 38 में से कम से कम 30 सीटों की उम्मीद कर रही है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here