उन्नाव:सड़क हादसों में 4 की मौत, 6 घायल

उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ, हाईवे पर दही थाना क्षेत्र व हसनगंज थाना क्षेत्र में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एम्बुलेंस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्र समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा एक- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ के गौरियाकला के सामने अमरूद लेकर जा रहा लोडर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में लोडर चालक के घायल होने की सूचना पर फतेहपुर चौरासी से 108 एंबुलेंस चालक पुष्पेंद्र (45) मौके पर पहुंचा और एम्बुलेंस से उतरकर घायल लोडर चालक को उठाने के लिए आगे बढ़ा। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रही बाइक ने एम्बुलेंस चालक को टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस चालक व बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। बाइक सवार दिल्ली से फैजाबाद जा रहे थे। 

हादसा दो- हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मल्झा गांव निवासी मुकेश (25) रविवार रात कस्बा मोहान से बाइक से घर जा रहा था। चिरयारी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाई थे। छोटा भाई राकेश अविवाहित है। 

हादसा तीन- कानपुर लखनऊ हाईवे के दही थाना क्षेत्र के मुर्तजानगर नहर पर रविवार देर रात ट्राला ने सड़क पार कर रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार माखी थाना क्षेत्र पूरनिस्फपंसारी का मजरा धौकलखेडा निवासी 45 वर्षीय सियाराम, उसका बेटा शिवाकांत  (13) व गांव का राकेश घायल हो गया। जिला अस्पताल में राकेश की मौत हो गई। अन्य लोग घायल हो गए। चालक ट्राला छोड़कर भाग निकला। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here