ज्यादातर कोरोना प्रतिबंधों से राहत मिलने के बाद सोमवार सुबह से ही दिल्ली अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली उसी रंग में रंग गई है, जो दो साल पहले थी। इस कड़ी में जहां दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बाहर भीड़ नहीं है तो बसों में भी लोग खड़े होकर सफर कर रहे हैं। इसे बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल, सोमवार रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म हो गया है, तो मास्क न पहनने पर अब 500 का जुर्माना देना होगा, जो पहले 2000 रुपये देना होता था। इसके अलावा, निजी कार में यात्रा कर रहे एक ही परिवार के सदस्यों को मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। इसी तरह से दिल्ली में कोरोना को लेकर लागू अन्य सख्त पाबंदियां हटा ली गई हैं।
दिल्ली मेट्रो में नियम तोड़ने पर देना होगा 200 रुपये जुर्माना
दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन दिल्ली मेट्रो सुबह से पूरी क्षमता के साथ रफ्तार भर रही है। इससे दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिली, इससे लोगों को समय भी बच रहा है। दिल्ली मेट्रो सोमवार सुबह से पूरी क्षमता के साथ दौड़ रही है। इसके साथ ही लाखों यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की इजाजत मेट्रो में मिली है। डीटीसी बस में भी सीट से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं।
मेट्रो स्टेशनों के बाहर नहीं लगी कतार
राहत के बाद दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के बाहर कतार नहीं लग रही है, क्योंकि दिल्ली मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चल रही है। सोमवार से मेट्रो स्टेशनों के सभी प्रवेश और निकास गेट भी खुलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिल गई है। यात्रा के दौरान लोगों को मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी का भी पालन करना होगा। दरअसल, सोमवार से एक फेरे में मेट्रो में यात्रियों की संख्या में चार-पांच गुना तक की बढ़ोतरी हो गई है। कोरोना काल से पहले मेट्रो में अब यात्रा सुलभ हो गई है।
स्टेशनों के सभी गेट खुले
दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट भी सोमवार से खोल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करने की मजबूरी खत्म हो गई है। फिलहाल मेट्रो के 70 फीसदी से अधिक गेट खोले गए हैं।
इन्हें मिली राहत
- सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू खत्म
- निजी वाहनों में सवार एक परिवार के सदस्यों को मास्क लगाने की मजबूरी नहीं होगी।
- दुकान और शापिंग माल अधिक समय तक खुलेंगे, शाम 8 बजे की बंदिश खत्म हो गई है।
- रेस्तरां समेत अन्य गतिविधियां बिना किसी पाबंदी के चलेंगी। अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ एंट्री मिलेगी।
- कोरोना प्रोटोकाल तोड़ने पर जुर्माना 2000 की जगह 500 रुपये देना होगा।
इन्हें देना होगा 500 रुपये जुर्माना
- शारीरिक दूरी का नियम नहीं मानने पर
- मास्क नहीं लगाने पर
- सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर
- कार में कई सदस्यों के होने पर