यूपी,जलालपुर: प्रदेश में सपा की लहर चल रही हैं- अखिलेश यादव

  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को जलालपुर की सभा में कहा कि जिले की सभी पांच सीट इस बार सपा जीतने जा रही है।
  • उन्होंने बुनकर बाहुल्य जनपद में बुनकरों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि सरकार बनने पर उन्हें फ्लैट रेट पर बिजली देंगे।
  • उन्होंने किसानों को मुफ्त सिंचाई, 300 यूनिट फ्री बिजली, पुरानी पेंशन समेत विभिन्न डिग्रीधारकों को नौकरी का भरोसा दिलाया। कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अहमद हसन का क्षेत्र है। सरकार बनने पर उनके नाम से बड़ा काम करेंगे।
  • अखिलेश ने कहा कि यह पहला चुनाव है जिसमें जनता पहले से मन बना चुकी है। ऐसा जोश और उत्साह पहले कभी नहीं देखने को मिला। सपा के पक्ष में ऐसी लहर चल रही है कि अब बीजेपी नेताओं ने घरों से झंडे उतारने शुरू कर दिए हैं।
  • गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन्होंने घर-घर जाकर प्रचार शुरू किया था उन्हें महिलाओं ने ऐसा लाल सिलेंडर दिखाया कि अब घर घर जाना बंद कर दिया है। कहा कि बीजेपी से बड़ा झूठ कोई और नहीं बोलता। जितना बड़ा नेता उतना बड़ा झूठ।
  • अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जनता में 440 बोल्ट का करंट दौड़ रहा है। बोले हमने टांडा में बिजली घर लगाया। बाबा सीएम को बिजली घर का नाम तक नहीं मालूम। तंज कसा कि जो लोग बिजली नहीं बनाते वे बिजली के दाम मंहगा कर गए।
  • फौज और सिविल पुलिस में भर्ती निकालने का वायदा करते हुए कहा कि गरीब परिवारों को हम 5 वर्ष तक फ्री राशन देंगे। इस मौके पर सपा प्रत्याशी राकेश पांडेय, जिलाध्यक्ष राम शकल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here