तेलुगू फिल्म भीमला नायक ने एक हफ्ते में कमाये 100 करोड़

अभिनेता पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती स्टारर तेलुगू फिल्म ‘भीमला नायक’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। ये फिल्म 25 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म को फैंस का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर पड़ रहा है। ये फिल्म शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने महज तीन दिन में दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है, जिससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म फैंस को किस हद तक पसंद आ रही है।

भीमला नायक कलेक्शन

आंध्र प्रदेश बॉक्स ऑफिस के अनुसार, ‘भीमला नायक’ ने अपने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। फिल्म ने पहले सप्ताहंत में 110 करोड़ की टोटल कमाई की है। इस कलेक्शन में, फिल्म ने अकेले तेलुगू राज्यों से 76.5 करोड़ की कमाई की है। कर्नाटक में फिल्म ने 10.6 करोड़ रुपये की भारी कमाई की। ‘भीमला नायक’ ने अमेरिकी बाजारों से 15.4 करोड़ की कमाई की है।

भीमला नायक कलेक्शन

भीमला नायक मलयालम फिल्म ‘टी’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें एक नेता और पुलिस ऑफिसर के बीच की टकरार का जिक्र किया गया है। फिल्म में राणा ने राजनेता डेनियल शेखर का किरदार निभाया है और पवन कल्याण एसआई भीमला नायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत राजनेता डेनियल शेखर की गिरफ्तारी के साथ होती है लेकिन नेता होने की वजह से डेनियल जेल में भी अपने नखरे दिखाता है और इसे एसआई भीमला नायक (पवन कल्याण) बर्दाश्त करता है। इसी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू होती है और ऐसे ही फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है।

भीमला नायक कलेक्शन

पवन कल्याण और राणा दग्गुबाती दोनों ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और ये पहली बार है जब दोनों किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रहे हैं। इसी वजह से दोनों के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। इस फिल्म में दोनों के साथ नित्या मेनन भी नजर आई हैं। ‘भीमला नायक’ फिल्म की खास बात ये है कि इसमें जबरदस्त एक्शन परोसा गया है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here