हिसार-सिरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह करीब छह बजे छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अग्रोहा और हिसार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती हिसार निवासी कमलकांत ने बताया कि बुधवार सुबह अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर पंजाब के मानसा की ओर जा रहा थे।

ढंढूर के आगे अचानक हाइवे पर कोहरा छा गया। आगे कुछ वाहनों की टक्कर हुई थी, जब उन्होंने ब्रेक लगाने का प्रयास किया तो कार आगे खड़ी गाड़ियों में जा टकरा गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हादसे का कारण कोहरा और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।