राजस्थान:पत्नी और एक युवक को बांधकर पीटा,आरोपी पति गिरफ्तार

उदयपुर में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में उसके गांव के कुछ युवकों ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

उदयपुर जिले के पहाड़ा थाना इलाके में एक पति ने पत्नी और उसके प्रेमी को घर में बांधकर जमकर पीटा। पति ने लात, घूंसों और लाठी से अधमरा होने तक मारा। आरोपी पति ने युवक के कपड़े फाड़े और बाल भी काट दिए। इस पूरे मामले का वहां खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है। 

जानकारी के अनुसार पहाड़ा निवासी मणिलाल उखेड़ी के सरपंच का ट्रैक्टर चलाता है। रोज की तरह वह ट्रैक्टर लेकर माली फलां गांव में रेत भरने के लिए गया था। इस दौरान वह गांव के संजय डामोर के घर पानी पीने गया। यहां दो महिलाएं खड़ी थी, एक मणिलाल के पास खड़ी थी और दूसरी पानी लेने के लिए चली गई। इसी दौरान पड़ोसी आकाश डामोर और धूलचंद घर के बाहर आए और युवक को धक्का देकर महिला के साथ घर में बंद कर दिया। 

दोनों युवकों ने महिला के पति कन्हैयालाल को मौके पर बुलाया। उसके आने के बाद संजय डामोर, आकाश और धूलसिंह ने मणिलाल और कन्हैयालाल की पत्नी को पकड़कर घर के आंगन में लकड़ी के पिलर से बांधा और अधमरा होने तक पीटा। 

इस दौरान महिला के पति कन्हैयालाल सहित सभी आरोपियों ने मणिलाल के कपड़े फाड़ दिए और उसे नंगा कर दिया। करीब आधे घंटे तक चली इस मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here