यूपी: स्वामी प्रसाद के बेटे अशोक के विरुद्ध रुपये बाँटने पर केस दर्ज

कुशीनगर जिले के बुधवार की रात तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर मिले अशोक मौर्य के खिलाफ विशुनपुरा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार की भोर में मुकदमा दर्ज कर लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य के खिलाफ पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर परिचितों की सुपुर्दगी में सख्त हिदायत के साथ बाहर भेज दिया। उन्हें चेतावनी दी है कि जनपद की सीमा के अंदर प्रवेश न करें।

बता दें कि बुधवार की देर शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पहुंचे हैं। सूचना देने वाले ने वहां रुपये बांटे जाने की शिकायत की थी। रात के तकरीबन साढ़े आठ बजे विशुनपुरा थाने की पुलिस और एसटीएफ मौके पर पहुंची। उन्हें अपने साथ लेकर विशुनपुरा थाने चले गए। पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा रखा है।

विशुनपुरा थाने के एसओ नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि प्रत्याशी या उनके समर्थक को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन वह तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह निजी कार्य से आए थे। एसपी सचिंद्र पटेल ने भी बताया कि सूचना मिलने पर अशोक मौर्य को थाने पूछताछ के लिए ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here