रूस पर यूक्रेन की सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. यूक्रेन की संसद ने एक कानून को मंजूरी दी है जिसके तहत यूक्रेन में रूस या फिर रूस के नागरिक की संपत्ति को जब्त किया जा सकेगा. रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया है.
यूक्रेनी सांसद लेसिया वासिलेंको (Lesia Vasylenko) ने ट्वीट किया कि यूक्रेन की संसद आज आवश्यक रक्षा और सुरक्षा कानूनों पर मतदान करने के लिए बैठी थी. उन्होंने बताया कि यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर यह एक त्वरित सत्र था जो तनावपूर्ण भी था. उन्होंने कहा कि संसद में सभी सांसदों ने सत्र की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया.
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित भी किया था. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. ये कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा.
इससे पहले यूक्रेन के हमले को लेकर रूस के खिलाफ कई देशों की ओर से प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. साथ ही गुरुवार को ही कई कंपनियों ने रूस में अपने काम को या तो ठप कर दिया है या फिर सप्लाई रोक दी है. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद दुनिया का सबसे बड़ा फर्नीचर ब्रांड IKEA रूस में अपने सभी स्टोर बंद कर रहा है. साथ ही रूस और बेलारूस में अपने सभी सोर्सिंग को रोक रहा है.
रूस के नेक्सटा टीवी के मुताबिक, डियाजियो ने रूस को शराब की आपूर्ति को रोक दिया है. डियाजियो की ओर से ये फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब कई देशों ने रूस पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिए हैं. रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद कई अन्य कंपनियों ने अपने सप्लाई को रोक दिया है.
शराब की कंपनी डियाजियो (Diageo) ने रूस को शराब की आपूर्ति पर रोक लगा दी है. डियाजियो कंपनी जॉनी वॉकर, कैप्टन मॉर्गन, गिनीज, स्मरनॉफ, व्हाइट हॉर्स और अन्य जैसे ब्रांड बनाती है.