भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस: नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि आज सारी पार्टियां क्षेत्रीय और पारिवारिक पार्टी बन गई हैं। कांग्रेस भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है, लेकिन भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमारे लिए राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और परिवार तीसरे स्थान पर आता है। बनारस सहित पूरे पूर्वांचल एवं प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।

नड्डा ने कहा कि सभी क्षेत्रीय दल ‘परिवारिक’ दलों में बदल गए हैं। चाहे वह शिरोमणि अकाली दल हो, सपा हो, टीएमसी, वाईएसआर, राकांपा या फिर शिवसेना। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अब न तो भारतीय है और न ही राष्ट्रीय, यह कुछ क्षेत्रों तक सीमित है और लोकतांत्रिक भी नहीं है। सिर्फ बीजेपी ही राष्ट्रवादी पार्टी है।

बृहस्पतिवार को भाजपा की ओर से महमूरगंज में आयोजित प्रबुद्ध समागम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370 पर विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि कश्मीर में महिला सुरक्षा बिल को पास करवाया। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मंत्र को चरितार्थ करते हुए पीएम मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर और विकास के स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर जो परिवर्तन हुआ वह भाजपा सरकार की ही देन है।

सांगठनिक विस्तार पर कहा कि सेवा करते हुए आज हमारा परिवार 18 करोड़ तक पहुंच गया है। पीएम मोदी ने इस देश की ताकत को समझा। हम किसी भी काम में हाथ डालेंगे तो रिकार्ड बनेगा ही। पुरानी वैश्विक बीमारियों की दवाई आने में 20 से 35 साल लग जाते थे और कोरोना की वैक्सीन मात्र पांच महीने में तैयार हुई और हमने पूरे विश्व को वैक्सीन दी।

नड्डा ने कहा कि ऐसी सशक्त सरकार के लिए आप शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लें और देश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी बघेल, डॉ. शशिकांत दीक्षित, पद्मश्री रजनीकांत, कर्नल विनय ब्याला, डॉ. एस के सिंह, प्रो. रचना दुबे,डॉ. सुनील कुमार मिश्र, पूजा दीक्षित, जयदीप सिंह उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here