पाकिस्तान:मस्जिद में जोरदार धमाका,30 लोगों की मौत, 50 घायल

पाकिस्तान में एक मस्जिद के भीतर धमाका हुआ है. ये घटना पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके की है. जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

पाकिस्तान के पेशावर में शुक्रवार को एक मस्जिद के भीतर जोरदार धमाका (Peshawar Mosque Blast) हो गया. जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हुए हैं.

अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि 30 शवों को लेडी रीडिंग हॉस्पिटल लाया गया है. ये घटना कोचा रिसालदार इलाके की है. पेशावर के सीसीपीओ इजाज अहसान ने पुष्टि करते हुए कहा कि धमाके में एक पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई है. लेडी रीडिंग अस्पताल के मीडिया मैनेजर आसिम खान ने कहा कि अभी तक 30 शवों को अस्पताल में लाया गया है.

सीसीपीओ ने बताया कि शुरुआती खबरों के मुताबिक शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने एक मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां पहरेदारी कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर दी.

जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है. सीसीपीओ ने कहा कि हमले के बाद मस्जिद में लोगों को निशाना बनाया गया और वहां जोरदार धमाका हो गया. घटना के बाद से आसपास के लोग काफी दहशत में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here