महाराष्ट्र में बाढ़ से निपटने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राज्य में ‘राज्य जल ग्रिड’ की स्थापना करने का सुझाव दिया है। इसके लिए गडकरी ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट करने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘इस व्यवस्था से राज्य सरकार को सूखा प्रभावित क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बाढ़ के कारण हो रहे संसाधनों की बर्बादी से बचाने में मदद मिलेगी।’