दिल्ली अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: 89 साल की बुर्जुग सहित 64 लोगों को किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली महिला आयोग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में डिफेंस, खेल, सामाजिक संस्थाओं और आम नागरिकों को उनके शानदार कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस साल आयोग द्वारा 64 ऐसे अवॉर्ड दिए गए.

दरअसल, दिल्ली महिला आयोग हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं के हितों के लिए और देश का नाम रौशन करने का काम करने वाले लोगों को सम्मानित करता है. इस साल भी आयोग ने एक सेरेमनी का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि थे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साथ ही कैनेडियन हाई कमिश्नर कैमरून माइके, DG BRO Lt Gen राजीव चौधरी, VSM और एर मार्शल श्री K अनंथरमन, VSM ने भी सेरेमनी में शिरकत की.

बुर्जुग महिलाओं को भी किया गया सम्मानित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, BRO और आर्मी के जवानों को अवॉर्ड दिलवाकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में मुख्य चेहरों टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल से पूरी दुनिया को लुभाने वाली भारतीय हॉकी टीम की सदस्य नामित टूपो और राजानी एतिमारपु शामिल थे. गलवां घाटी में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट की शान दीपक सिंह की पत्नी रेखा देवी को भी आयोग ने सम्मानित किया, जल्द ही वो भी डिफेंस फोर्सेज का हिस्सा बनेंगी. इसके इलावा 73वे गणतंत्र दिवस पर नौसेना की टुकड़ी की अगवाई करने वाली नौसेना की कमांडर अंचल शर्मा जिनके नेतृत्व में नौसेना को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दस्ते का भी सम्मान मिला शामिल थी. दिल्ली पुलिस की भी क‌ई महिला कर्मियों को अवार्ड दिया गया जिनमें अलग-अलग राज्यों में जाकर 130 से ज्यादा गुमशुदा बच्चों को ढूंढने वाली हेड कांस्टेबल ज्योति देवी भी शामिल है. DCW ने कई बुर्जुग महिलाओं को भी उनके जज्बे के लिए अवार्ड दिया जिसमें 81 साल की राम बेटी और 89 साल की शांताबाई देवी शामिल थी.

आयोग ने पिछले 5 साल में 1.23 लाख से ज्यादा मामलों की सुनवाई की

अरविंद केजरीवाल ने उन दो 17 साल की बच्चियों को भी सम्मानित किया जो दिल्ली सरकार के एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम बिजनेस ब्लास्टर्स के तहत एक कामयाब व्यवसाय चला रही हैं. इतना ही नहीं भारत की पहली मिसेज इंडिया बनने वाली डॉक्टर अदिति गोवित्रिकर और ISRO की भी 3 वरिष्ठ विज्ञानिको को भी सम्मानित किया गया. अवॉर्ड सेरेमनी को संबोधित करते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग ने पिछले 5 साल में अच्छा काम करके दिखाया है. आयोग ने पिछले 5 साल में 1.23 लाख से भी ऊपर मामलों की सुनवाई की, 15 लाख से भी ज़्यादा कॉल अपनी 181 हेल्पलाइन पर अटेंड किए और अनगिनत बच्चियों, महिलाओं को अलग अलग जगहों से रेस्क्यू करवाया है.

CM केजरीवाल ने स्वाति मालीवाल को बताया “लेडी सिंघम”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली महिला आयोग देश का इकलौता आयोग है जिसे लोग उसके काम से पहचानते हैं. स्वाति मालीवाल ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए तस्करी, अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने का काम किया है और ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा की वो “लेडी सिंघम हैं. स्वाति मालीवाल ने अपराधियों के गड़ में घुसकर उनको दबोच निकाला और जो बड़े बड़े नही कर पाते मालीवाल ने पिछले 6 वर्षों में वो सब कार्य करके दिखाएं हैं. मैं कहता हूं कि देश के हर एक आयोग को आयोग कैसे चलाया जाता है स्वाति मालीवाल से सीखना और प्रेरणा लेनी चाहिए. दिल्ली महिला आयोग हर वर्ष इन अवॉर्ड्स के ज़रिए देश की उन कहानियों को सामने लेके आता है जो हम तक शायद आमतौर पर नहीं पहुंच पाती.

हमारा मकसद सरकारी स्कूलों से जॉब क्रिएटर बनाना: केजरीवाल

सीएम केजीवाल मे आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला सशक्तिकरण हेतु शिक्षा पर जोर दिया और सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को मजबूत किया जिससे की आज गरीब परिवारों की लड़कियां भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पा रही हैं. हमने अभी योगिता को सुना जो दिल्ली सरकार की बिजनेस ब्लास्टर इनिशिएटिव का कामयाब उद्धरण हैं. आज ये बच्ची अपना खुद का कपड़ों का बिजनेस चला रही हैं और यही नही बल्कि 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दे रही है. हमारा मकसद सरकारी स्कूलों से जॉब क्रिएटर बनाना है. महिलाओं को सामान्य अधिकार प्रदान करने हेतु सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है.

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार देश की इकलौती सरकार है जिसने महिलाओं के लिए बसें फ्री की, हर बस में मार्शल लगवाए, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिस से अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को आज काफी मदद मिल रही है. हमारी सरकार अपने हर फैसले को ये सोचकर लेती है कि इस फैसले से दिल्ली की आम महिला के जीवन पर क्या असर पड़ेगा और परिणाम सबके सामने है. मैं आज सभी महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सलाम करता हूं और आज के दिन की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here