गाज़ियाबाद: निट्रा कैंपस हॉस्टल में ख़राब खाना खाने से 6 बच्चे बीमार

गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर-23 स्थित नॉदर्न इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन (निट्रा) कैंपस में बुधवार दिन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब छह बच्चे एक साथ बीमार हो, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सभी बीमार छात्रों को सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बीमार छात्र-छात्राओं ने बेचैनी (एंजाइटी) की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए लाया गया। वहीं इस पूरे मामले के बाद अस्पताल के बाहर जमा छात्रों ने हॉस्टल में खराब खाना परोसे जाने की बात कही है। उनका कहना है कि काफी समय से उन्हें खराब खाना दिया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही सर्वोदय अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ. भवतोश शंखधार ने सभी बीमार छात्रों से बातचीत की। उनका कहना है कि बच्चों को चक्कर आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार है। सीएमओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि बच्चों की तबीयत खराब होने की क्या वजह है।

घटना के बाद निट्रा के कैफेटेरिया में पानी की जांच की गई और खाद्य विभाग की टीम खाने का नमूना भी लिया है। बताया जा रहा है कि सुबह सूखे आलू और पूड़ी और दोपहर चने की दाल, आलू मटर रोटी सलाद चावल दिया गया था। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निट्रा गर्ल्स हॉस्टल में स्वास्थ्य जांच भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here