बिहार: सड़क हादसे में 2 महिला समेत तीन लोगों की मौत

बिहार के कटिहार में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. यहां पेड़ से टकरा कर कार पलटने के बाद 2 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दुर्घटना में ड्राईवर की हालत गंभीर है. उसे पूर्णिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंदवाडा में टाटा शोरुम के पास एनएच 31 पर हुआ है. बताया जा रहा है कि कुर्सेला की ओर से पूर्णिया जा रही एक कार ओवरटेक करने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार चारों लोग बुरी तरह गाड़ी में फंस गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निकालने की कोशिश की लेकिन गाड़ी लॉक हो जाने की वजह से उन्हें जल्दी नहीं निकाल सके. स्थानीय लोगों की कोशिश के बावजूद आधे घंटे तक  गाड़ी नहीं खुल सकी. इतनी देर में कार में सवार दो महिला और एक पुरुष की मौत हो गई.

जेसीबी की मदद से निकाला गया शव

इस दौरान सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ड्राइवर को किसी तरह कार से निकाला. इसके बाद उन्हें कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर रप दिया है. इस दुर्घटना में मरनेवाले तीन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस शव की शिनाख्त कर रही है.

रोहतास में दो सगे भाई की मौत

तो वहीं बिहार के रोहतास में भी चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे पर दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए है. घटना में जान गंवाने वाले दोनों युवक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव के शंकर चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र अरविंद चौधरी और 18 वर्षीय विक्की चौधरी के रूप में हुई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार युवकों में चेनारी थाना क्षेत्र के केशव चंद्रवंशी का 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार और द्वारिका प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान बताया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here